माइनिंग मुगल और इंडियन बिलेनियर अनिल अग्रवाल, वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) में न्यूनतम हिस्सेदारी बेचने समेत कई दूसरे ऑप्शंस पर विचार कर रहे हैं। हिस्सेदारी बेचकर अनिल अग्रवाल अपने कमोडिटी बिजनेस एम्पायर से कर्ज का बोझ घटाना चाहते हैं।
यह बात ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कही गई है। वेदांता लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 34 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को बीएसई में 4 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 272.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मुंबई लिस्टेड कंपनी वेदांता लिमिटेड में 5 पर्सेंट से कम हिस्सेदारी बेचने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। वेदांता की 5 पर्सेंट हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 630 मिलियन डॉलर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वेदांता में हिस्सेदारी बेचना बिलेनियर अनिल अग्रवाल के लिए आखिरी विकल्प है और इस पर तभी विचार किया जाएगा, जब फंड जुटाने के दूसरे विकल्प फेल होते हैं। ब्लूमबर्ग के सवालों के जवाब में कंपनीज के एक रिप्रेजेंटेटिव ने कहा है, ‘वेदांता लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने से जुड़ी कोई भी बात असत्य और निराधार है।’
अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता रिसोर्सेज की वेदांता लिमिटेड में करीब 70 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वेदांता रिसोर्सेज करीब 1 बिलियन डॉलर के लोन के लिए कम से कम 3 बैंकों से बात कर रही है। ब्लूमबर्ग ने यह बात इस महीने की शुरुआत में अपनी एक रिपोर्ट में कही थी। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया है कि इस पर बातचीत चल रही है और लोन पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते वेदांता ने 250 मिलियन डॉलर का लोन चुकाया है। कंपनी ने यह पैसा बार्कलेज बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से लिया है।
राजस्थान बेस्ड माइनिंग कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वह हर शेयर पर 26 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी। डिविंडेड का बड़ा फायदा अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड और केंद्र सरकार को होगा। वेदांता लिमिटेड की हिंदुस्तान जिंक में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी है और कंपनी को अंतरिम डिविडेंड में 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलेंगे। वहीं, केंद्र सरकार की हिंदुस्तान जिंक में करीब 30 पर्सेंट हिस्सेदारी है। डिविडेंड के रूप में मिला यह एक्स्ट्रा इनफ्लो अनिल अग्रवाल को बड़ी राहत पहुंचाने वाला होगा।