वन परिक्षेत्र महासमुन्द अंतर्गत मुख्य वन संरक्षक जे.आर. नायक के निर्देश एवं श्री पंकज राजपुत वनमंडलाधिकारी महासमुन्द के नेतृत्व श्री तोषराम सिन्हा परिक्षेत्र अधिकारी महासमुन्द के द्वारा अवैध शिकार प्रकरण के रोक थाम हेतु दल गठीत कर मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी पटेवा श्रीमती कुमारी चन्द्राकर के हमराह में वन विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम रामपुर के ग्रामीण भुखन पिता खोलबाहरा जाति कमार एवं बुधरू पिता मंगलू कमार को रोकर पुछताछ किया गया एवं उनके थैले में रखे सामग्री की जांच किया गया जिसमें चीतल का कटा हुआ मांस एवं तराजू बाट तथा हरिया रखा पाया गया । तत्पश्चात रखे सामग्री को जप्त करते हुए भारतीय वन अधिनियम 1972 की धारा 09 69 49 50 51 52 के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया । उक्त अपराधियों से पतासाजी करने पर उक्त वन अपराध में कुल लगभग 16 व्यक्तियों की संलिप्तता बताया गया तत्पश्चात उप वनमंडलाधिकारी महासमुन्द श्री यू.आर. बसंत के मार्गदर्शन में सर्च वारंट जारी करते हुए छापामारी की कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान घर से अधपका एवं पका हुआ मांश कढ़ाई एवं गंजी में रखा पाया गया । तत्पश्चात जप्ती की कार्यवाही पूर्ण कर वन परिक्षेत्र कार्यालय महासमुन्द में लाकर 09 आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवही करते हुए दिनांक 19.03.2022 माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा 14 दिवस का रिमांड पर जेल दाखिल की आदेश जारी किया गया । जेल दाखिल के 1 पूर्व समस्त आरोपियो का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर 08 आरोपी सुधराम / मंगलू निवासी रामपुर , भुखन / खोलबाहरा निवासी रामपुर , सोनउ / समारू निवासी रामपुर , बुधारू / मंगलू निवासी रामपुर , भुवन / सुरजु निवासी रामपुर , विजय / संतराम निवासी रामपुर , देवकुमार / मत्तरू निवासी कुरुभाठा , समारू / जंगल सिंग निवासी सोनासिल्ली को जेल दाखिल कराया गया एवं 01 आरोपी अजय / बुधरू निवासी रामपुर जो नाबालिक होने के कारण बाल सुधार प्रक्षेपण गृह महासमुन्द के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही पूर्ण किया गया । उक्त कार्य में परिक्षेत्र अधिकारी महासमुन्द श्री तोषराम सिन्हा , परिक्षेत्र सहायक बोड़रा श्री जे.आर ठाकुर परिक्षेत्र सहायक महासमुन्द श्री नवीन शर्मा , परिक्षेत्र सहायक तुमगांव श्री चुमेश कुमार साहू तथा श्री मुन्नालाल त्रिपाठी वनपाल , श्री दीपक शर्मा वनरक्षक श्री बाजन सिंह डडसेना वनरक्षक श्री राजाराम डडसेना वनरक्षक श्री देवकुमार ध्रुव वनरक्षक श्री चम्पेश्वर साहू गेमगार्ड श्री सुरेश कुमार ध्रुव मितेश्वर ध्रुव , श्री कृपाल नागवंशी , श्री छबीलाल ध्रुव श्री अगनु निषाद , श्री मनोज देवांगन , धनेश दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उपस्थित रहे ।