बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को आज सीबीआइ की विशेष अदालत डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजा सुनाएगी। दोपहर 12 बजे सजा की घोषणा होने की उम्मीद है। लालू यादव के अलावा चारा घोटाला के इस बड़े मामले में 37 अन्य दोषियों को भी सजा सुनाई जाएगी।
लालू प्रसाद यादव इस समय रांची रिम्स में इलाजरत हैं। वहां वीडियो कांफ्रेंसिंंग रूम में बारी-बारी सभी दोषी पेश किए जाएंगे। अदालत उन्हें सजा सुनाएगी। दोषी अपनी बात भी जज के समक्ष आनलाइन रख सकते हैं। मालूम हो कि 15 फरवरी को सीबीआइ अदालत ने इन सभी को चारा घोटला मामले में दोषी ठहराया था।
जिन दोषियों को तीन साल से कम सजा सुनाई गई थी, उन्हें उसी दिन सीबीआइ कोर्ट से जमानत मिल गई थी। ऐसे में उम्मीद है कि लालू प्रसाद यादव समेत अन्य दोषियों को तीन साल से ज्यादा की सजा सुनाई जा सकती है। 15 फरवरी को अदालत ने 35 अभियुक्तों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई थी। वहीं, 24 अभियुक्तों को कोर्ट ने बरी कर दिया था।