कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीजीएल 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 03 अप्रैल से 03 मई 2023 तक एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/अधिकरणों आदि में 47600 रुपये से 151100 रुपये के वेतनमान में ग्रुप बी और सी पदों के लिए रिक्तियों को भर रहा है।
आयोग 14 से 27 जुलाई 2023 तक संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) परीक्षा टियर- I 2023 आयोजित करेगा। ये परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी. एसएससी सीजीएल टीयर-1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल टीयर- 2 परीक्षा में भाग लेने के लिए बुलाया जायेगा . दोनों परीक्षाओं में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के विभाग में काम पर रखने का अवसर मिलेगा।