अमीषा पटेल के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक ओर जहां लंबे वक्त से सिनेमाई दुनिया से दूर हैं, तो दूसरी ओर वो इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि इस बीच अमीषा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। अमीषा पटेल के खिलाफ रांची की सिविल कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है। ये पूरा मामला चेक बाउंस और धोखाधड़ी से जुड़ा है।

बता दें कि ये मामला नया नहीं है, जबकि पहले भी अमीषा इसको लेकर खबरों में रह चुकी हैं। वहीं इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने अमीषा या उनके वकील के तारीख पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी भी जाहिर की है। वहीं अब इस केस की अगली तारीख 15 अप्रैल है और देखना होगा कि क्या इस बार अमीषा कोर्ट पहुंचती हैं या नहीं।

दरअसल रांची के रहने अजय कुमार ने अमीषा पटेल और उनके एक बिजनेस पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शिकायत के मुताबिक अजय ने अमीषा के कहने पर फिल्म देसी मैजिक के लिए एक्ट्रेस के खाते में ढाई करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। फिल्म 2013 में शुरू होनी थी, लेकिन आज तक नहीं हुई। इसके बाद जब अजय ने अपने पैसों की मांग की तो उन्हें लंबे वक्त तक दिलासा दिया जाता रहा कि फिल्म शुरू होगी तो ब्याज के साथ पैसे वापस मिल जाएंगे।

वहीं कई बार कहने के बाद जब अजय को अमीषा की ओर से 2 चेक दिए गए। अमीषा ने अजय को ढाई करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये का चैक दिया, जो बाउंस हो गया। इसके बाद अजय ने अमीषा के खिलाफ कोर्ट में पहुंचे और केस दर्ज करवाया। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 420 और 120 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *