नई दिल्ली- भारत में कोविड-19 के मामले अगले 10-12 दिनों तक और बढ़ सकते हैं, लेकिन उसके बाद इनमें कमी आएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमण अभी एंडेमिक स्टेज में है और सीमित क्षेत्र में है।
सूत्रों ने कहा कि मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और इसके आगे भी कम ही बने रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कोविड मामलों में मौजूदा वृद्धि एक्सबीबी.1.16 की वजह से हो रही है जो कि ओमिक्रोन का एक सबवैरिएंट है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन इस सबवैरिएंट पर भी पूरी तरह असरकारक है। एक्सबीबी.1.16 का प्रचलन इस साल फरवरी में 21.6 प्रतिशत था जोकि बढ़कर मार्च में 35.8 प्रतिशत हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हालांकि इससे अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु दर में वृद्धि का कोई प्रमाण नहीं मिला है।