छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के नया रायपुर स्थित कॉरपोरेट ऑफिस के नवनिर्मित भवन का उदघाटन …..

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के नया रायपुर स्थित कॉरपोरेट ऑफिस के नवनिर्मित भवन का  उदघाटन भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन श्री दिनेश कुमार खारा के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन श्री दिनेश कुमार  खारा ने  कहा की CRGB के कॉरपोरेट कार्यालय का उदघाटन करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। आरआरबी के बीच अपना कॉरपोरेट कार्यालय रखने वाला पहला होना जश्न मनाने के लिए एक मील का पत्थर है। सीआरजीबी टीम को मेरी और से हार्दिक बधाई और में कामना करता हू , कि सीआरजीबी व्यवसायिक लाभप्रद्ता  और दक्षता मानकों के मामले में सबसे पहले और भी बहुत कुछ हासिल करे।

उत्कृष्ट क्रेडिट गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए बैंक को तरलता जोखिम,ALM जोखिम के प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन श्री आई के गोहिल द्वारा माननीय मुख्य अतिथि को सीआरजीबी द्वारा पूरे किए गए लक्ष्य एवम् उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की गई।छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री आई के गोहिल ने कहा की CRGB माननीय मुख्य अतिथि  की आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगा।इस कार्यक्रम में CGM नाबार्ड डॉक्टर श्री ज्ञानेंद्र मणि,CGM  SBI श्री मिहिर नारायण मिश्रा  CGM  SBI श्री विनोद कुमार मिश्रा श्री सुरेन्द्र बाबू जीएम नाबार्ड श्री मोहन रावत डीजीएम नाबार्ड श्रीमती शैली जमुआर डीजीएम नाबार्ड श्री शिव कुमार जीएम एसबीआई नीरज प्रसाद, नवीन रावत डीजीएम एसबीआई श्री संजय तिवारी श्री देवेंद्र उपाध्याय श्री राकेश कुमार यादव डीजीएम एसबीआई  श्री गजेन्द्र साहू एजीएम आरबीआई एवम् छत्तीसगढ़ शासन की  श्रीमती शीतल सारस्वत वर्मा की गौरवशाली उपस्तिथि थी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के जीएम श्री विजय अग्रवाल,श्री आतुल्य बेहेरा श्री अजय कुमार निराला, श्री अरविंद मित्तल एवम् सहायक महाप्रबंधक श्री जी एन मूर्ति श्री सतीश कश्यप एवम् बड़ी संख्या में CRGB के अधिकारी कर्मचारी  मौजूद थे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन श्री दिनेश  कुमार खारा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्रीय प्रबंधकों एवम् अधिकारियों को पुरुस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *