बीते महीने सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता यानी डीए और महंगाई राहत यानी डीआर में क्रमश: चार-चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों को 42 प्रतिशत का भत्ता मिल रहा है।हालांकि, आने वाले दिनों में यह भत्ता 46% तक बढ़ सकता है। आइए इसकी डिटेल जान लेते हैं।दरअसल, अब दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर तक के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान होगा।
इस अवधि के भत्ते का ऐलान जल्द हो सकता है। आमतौर पर सरकार इसकी मंजूरी सितंबर या अक्टूबर में देती है लेकिन इस बार अगस्त तक मंजूरी की संभावना है।
कितना हो जाएगा भत्ता: ऐसा अनुमान है कि दूसरी छमाही के लिए भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा होगा। अगर ऐसा होता है तो यह बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा। मतलब ये कि केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता मूल वेतन का 46 प्रतिशत होगा।
आपको बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक साल में दो बार भत्ते में इजाफा होता है। पहली छमाही के लिए 4 प्रतिशत भत्ते का ऐलान हो चुका है। अब कर्मचारियों को दूसरी छमाही के भत्ते का इंतजार है।