60 सेकेंड में असर दिखाने का दावा करने वाले सेंसोडाइन टूथपेस्ट के विज्ञापन पर लगा बैन

दांतों की झनझनाहट को दूर करने का दावा करने वाले टूथपेस्ट ब्रांड सेंसोडाइन के विज्ञापन पर बैन लग गया है। द सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने सेंसोडाइन के विज्ञापन पर बैन लगाने का आदेश दिया है। सेंसोडाइन पर ये प्रतिबंध उस भ्राामक विज्ञापन को लेकर लगाया गया है जिसमें वो दावा करते हैं कि दुनिया के टॉप डेंटिस्ट इसकी अनुशंसा करते हैं और ये दुनिया का नंबर वन सेंसिटिविटी टूथपेस्ट है। CCPA ने सेंसोडाइन कंपनी पर दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
कंज्यूमर प्रोटेक्टेड एक्ट 2019 के अंतर्गत आने वाले CCPA ने सेंसोडाइन की इन दो दावों को खारिज कर दिया है जिसमें वो कहते हैं कि वो दुनिया का नंबर वन सेंसेटिविटी टूथपेस्ट है और दूसरा कि दुनिया के टॉप डेंटिस्ट सेंसोडाइन इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

CCPA सेंसोडाइन के उस दावे की जांच कर रही है जिसमें कंपनी दावा करती है कि उनका ब्रैंड 60 सेकेंड में असर दिखाता है और दांत दर्द में राहत देता है। उपभोक्ता मामले विभाग ने इस मामले को लेकर कहा है कि दादर और नागर हवेली स्थित सिलवासा में सेंसोडाइन की जांच हो रही है। स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर सेंसोडाइन के दावे की जांच कर रहे हैं। यहां मौजूद साइंटिफिक बॉडी इस बात का पता लगाएगी कि सेंसोडाइन में 60 सेकेंड के भीतर राहत पहुंचाने की क्षमता है या नहीं? सेंसोडाइन जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेर का प्रोडक्ट है जो ओरल सेंसेटिविटी के लिए बनाई गई है। जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर कंपनी सेंसोडाइन के अलावा इनो, क्रोसिन और ओट्रिविन जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। जीएसके भारत की सबसे पुरानी हेल्थकेयर कंपनियों में से एक है।

CCPA के एक अधिकारी के मुताबिक संस्थान ने सेंसोडाइन के विज्ञापन पर स्वत संज्ञान लिया है जो टीवी से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम यहां तक की टीवी और यूट्यूब पर धडल्ले से चलते हैं। सेंसोडाइन के विज्ञापनों में कुछ डॉक्टर्स को दिखाया जाता है तो देश के बाहर प्रेक्टिस करते हैं। वो बताते हैं कि सेंसिटिव दांतों के लिए वो सेंसोडाइन के इस्तेमाल की सलाह देते हैं। सेंसोडाइन सेंसेटिव दांतों के लिए सेंसोडाइन रेपिड रिलीफ और सेंसोडाइन फ्रेश जेल को इस्तेमाल करने की सलाह देता है। CCPA ने सेंसोडाइन से अपने उन दावों को साबित करने के लिए कहा था जिसमें कंपनी कहती है कि इसे इस्तेमाल करने की सलाह दुनियाभर के डेंटिस्ट देते हैं। दूसरा ये दुनिया का नंबर वन सेंटिविटी टूथपेस्ट है और तीसरा कि ये क्लीनिकली साबित हो चुका है कि पेस्ट 60 सेकेंड में आराम देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *