यमन की राजधानी में बुधवार देर रात वित्तीय सहायता वितरित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। अधिकारियों के मुताबिक, भगदड़ में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हाउथी द्वारा संचालित आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, सना के केंद्र में ओल्ड सिटी में भगदड़ तब हुई जब व्यापारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब लोग एकत्र हुए।
दर्जनों घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। हाउथी विद्रोहियों के अल-मसीरा सैटेलाइट टीवी चैनल के अनुसार, सना में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मोताहेर अल-मरौनी ने मरने वालों की संख्या की जानकारी दी और कहा कि कम से कम 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।