रायपुर- 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा मिशन लाइफ के विभिन्न थीम जैसे- जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक विलोपन, ई वेस्ट मे कमी इत्यादि विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विभिन्न शासकीय स्कूलों जैसे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला संजय नगर, मल्टीपरपस स्कूल,दानी गर्ल्स, भाटागांव स्कूल, एवं फुन्दर स्कूल मे आयोजित की गयी एवं गोबर निर्मित पेंट द्वारा विशाल कैनवास पेंटिंग मेग्नेटो मॉल मे तैयार की जा रही है, इस विशाल पेंटिंग को लिमका बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज किया जायेगा.इस कार्यक्रम मे 100 से अधिक बच्चे भाग ले रहे है।