सेंसेक्स और निफ़्टी में मंगलवार को तेजी देखने को मिली…..

Share Market Closing: Sensex 235 अंक चढ़ा, Nifty 17,800 के ऊपर बंद, इन  शेयरों में हुई सबसे ज्यादा खरीदारी | Financial Express Hindi

मुंबई  02 मई 2023 :  भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 189 अंकों की बढ़त के साथ 61,301 के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी 72 अंकों की बढ़त रही, यह 18,124 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और सिर्फ 4 में गिरावट देखने को मिली। इससे पहले 29 अप्रैल से 1 मई तक यानी 3 दिन स्टॉक मार्केट बंद था।

आज अंबुजा सीमेंट और टाटा स्टील जैसी कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। वहीं 3 मई को टाइटन के नतीजे जारी होंगे। जबकि, 4 मई को हीरो मोटो, डाबर और TVS मोटर्स के नतीजे जारी होंगे। 5 मई को ब्रिटानिया और भारत फोर्ज के नतीजे जारी किए जाएंगे।31 मार्च 2023 को खत्म हुई इस तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट की बिक्री सालाना आधार पर 19% की बढ़त के साथ 18,436 करोड़ रुपए पर रही है।जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 15557 करोड़ रुपए पर रही थी। वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अल्ट्रा टेक सीमेंट का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 1478 करोड़ रुपए की तुलना में 1666 करोड़ रुपए पर रहा है। यानी इसमें 11% की गिरावट आई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज बोर्ड बैठक है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के डीमर्जर पर आज अंतिम फैसला होगा। RIL के एक शेयर पर जियो फाइनेंशियल का एक शेयर मिलेगा। इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (28 अप्रैल) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 463 अंकों की बढ़त के साथ 61,112 के स्तर पर बंद हुआ था।

निफ्टी में भी 137 अंकों की तेजी देखने को मिली, यह 18,052 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *