शंघाई सहयोग सगंठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत दौरे पर हैं। इसी बीच पाकिस्तान ने कहा कि वो 600 भारतीय मछुआरों को गुडविल जेस्चर के तौर पर छोड़ेगा. पाकिस्तान ने दावा किया था कि मछुआरों ने समुद्री सीमा का उल्लघंन किया है। इसको लेकर इन लोगों को कैद में रखा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक 600 में से 200 मछुआरों को 12 मई को छोड़ा जाएगा। बचे हुए 400 मछुआरों 14 मई को रिहा किया जाएगा। ये निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब बिलावल भुट्टो गोवा के बेनौलिम के एससीओ की विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शुक्रवार को शामिल हुए। ऐसे में इसे सकारात्मक कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
दरअसल बिलावल पिछले 12 सालों में हिंदुस्तान का दौरा करने वाले वह पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री हैं. साल 2011 में पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत का दौरा किया और अपने तत्कालीन समकक्ष एस एम कृष्णा के साथ बातचीत की. तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 2014 में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.