लोकप्रिय कथावाचक जया किशोरी देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं। साल 1996 में जन्मीं जया जब सिर्फ नौ साल की ही थीं, तभी से वह अध्यात्म की ओर जाने लगी थीं। राजस्थान के सुजानगढ़ में उनका का जन्म हुआ। हालांकि, उनका पूरा परिवार अब कोलकाता में रहता है। जया की शादी को लेकर काफी अटकलें लगाई जाती रही हैं। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के साथ भी उनकी शादी की अटकलें लग चुकी हैं। हालांकि, जया को धीरेंद्र शास्त्री अपना बहन बताते हुए ऐसी अटकलों को सिरे से खारिज कर चुके हैं। शादी के अलावा, लोग यह भी जानने को काफी उत्सुक रहते हैं कि आखिर जया किशोरी की कमाई कितनी है। वह कथा सुनाने के लिए कितने रुपये चार्ज करती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में जया किशोरी के बुकिंग दफ्तार के कर्मचारी के हवाले से वह राशि बताई गई है जोकि जया किशोरी की फीस है। बताया गया है कि एक कथा करने के लिए जया साढ़े नौ लाख रुपये लेती हैं। हालांकि, यह दो हिस्सों में होती है। पहले आधा अमाउंट देना होता है और फिर जब कथा पूरी हो जाती है तब बाकी का पैसा देना होता है। जया किशोरी कई सामाजिक कार्यक्रमों में भी दिखाई देती रही हैं। वह दान-पुण्य करने में भी काफी आगे रहती हैं। अपनी कमाई का एक हिस्सा जया दिव्यांगों की मदद करने के लिए खर्च करती हैं।
पिछले दिनों जया किशोरी ने यूट्यूबर सोनू शर्मा से बात की थी। इसमें उन्होंने दावा किया था कि उनका अभी हाल फिलहाल में शादी करने का कोई इरादा नहीं है। वह दो से तीन साल तक शादी नहीं करने वालीं। जया किशोरी का कहना है कि उन्हें संस्कारी लड़का पसंद है। वह मॉर्डन हो, लेकिन पारंपरिक वैल्यू की कदर करता हो। साथ ही परिवार की भी रिस्पेक्ट करता हो। बता दें कि जया किशोरी का वास्तविक नाम जया शर्मा हैं और वह छोटी सी ही उम्र से कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उनका जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ है।