कोर्ट से बीजेपी और सीबीआई-ईडी को बड़ा झटका……

रायपुर  08 मई 2023 : आप के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली सरकार पर कथित शराब घोटाले को लेकर जो आरोप लगाए गए थे, उन सभी आरोपों पर कोर्ट से बीजेपी और सीबीआई-ईडी को बड़ा झटका लगा है। साथ ही, आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ के शराब घोटाले को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है।

आप के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने सोमवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि 6 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा कि ईडी और सीबीआई ने 100 करोड़ के घोटाले का कोई सबूत पेश नहीं किया। वहीं 30 करोड़ के घोटाले का भी कोई सबूत तथ्य ईडी या सीबीआई ने कोर्ट में नहीं रखे। कोर्ट ने 30 करोड़ के आरोप को भी ख़ारिज किया। यह भी आरोप लगाए गए थे कि आप ने गोवा चुनाव में 100 करोड़ रुपए लगाए थे। 30 करोड़ रुपए हवाला के माध्यम से गए थे। उसमे में कोई भी हवाला की पर्ची रिकवर नहीं की गई है, किसी हवाला कारोबारी या ऑपरेटर का स्टेटमेंट नहीं है। कोर्ट ने ये आरोप भी खारिज किया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को जमानत पर रिहा किया है। डॉ संदीप पाठक ने कहा कि जिस तरह भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए थे, थी उसी तरह अब वे माफ़ी मांगे।

छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि जब  इतने बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है तो अब तक मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि तत्काल इन्हे गिरफ्तार करें, नहीं तो आपकी विश्वनीयता पर सवाल उठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *