माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ और बिजनेसमैन एलन मस्क ने हजारों अकाउंट्स को बंद करने का फैसला लिया, जिसका असर लोगों के फॉलोअर्स पर भी पड़ेगा. एलन मस्क ने कहा कि अपने ट्विटर अकाउंट को डीएक्टिव होने से बचाने के लिए के यूजर को एक महीने में कम से कम एक बार लॉगइन होना जरूरी है.
इसमें वो ट्विटर अकाउंट्स शामिल हैं, जो काफी समय से निष्क्रिय हैं. दरअसल एलन मस्क ने सोमवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि जिन अकाउंट्स पर कई सालों से कोई ट्वीट नहीं किया गया है या लॉग इन नहीं किए गए हैं, उन्हें हटा दिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कई हजार ट्विटर अकाउंट्स ऐसे हैं, जिन पर कोई पोस्ट या ट्वीट नहीं किया जाता है. सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट किया कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के यूजर जो एक्टिव नहीं हैं, उनके अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा.