● *थाना सुहेला पुलिस द्वारा ग्राम साराडीह नहरपार में जुआ खेलते 04 जुआडियानों को किया गया गिरफ्तार*
● *जुआडियानों से 52 पत्ती ताश नगदी रकम ₹10,700 तथा 02 मोटर सायकल किया गया जप्त*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक झा द्वारा आबकारी, जुआ, सटटा एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने प्राप्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व मे दिनांक 24.03.2022 को हमराह स्टाफ के जुआ सट्टा रेड कार्यवाही पर ग्राम साराडीह की ओर रवाना हुआ था। कि जरिए मुखबिर सूचना मिला की ग्राम साराडीह के नहर पार में कुछ जुआडियान 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का हारजीत का बाजी लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं।
कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया। जिसमें कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग गये। मौके पर जुआडियान *01. शशी रात्रे पिता कौशल रात्रे उम्र 40 वर्ष साकिन भैंसा थाना खरोरा जिला रायपुर, 02. श्यामू नायक पिता जेठू नायक उम्र 45 वर्ष साकिन खरोरा थाना खरोरा जिला रायपुर, 03. हेमन्त कोसले पिता छब्बू कोसले उम्र 30 वर्ष साकिन केंवटाडीह थाना खरोरा जिला रायपुर, 04. अजय जांगडे पिता बहूल सिंह जांगडे उम्र 24 वर्ष साकिन बुडेरा थाना खरोरा जिला रायपुर* पकडे गये। जिसके कब्जा पास एवं फड से *कुल नगदी रकम 10700 रूपये एवं 52 पत्ती तास, मोटर सायकल HF डिलक्स क्र. CG 04 KT 6058 मेहरून कलर एवं एक मोटर सायकल HF डिलक्स क्र. CG 04 LD 9552 हरा कलर* को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही मे श्री सिद्धार्थ बघेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के नेतृत्व में आरक्षक डोमन साहू, ललित ठाकुर, दिनानाथ कश्यप, यादनाथ नेताम का विशेष योगदान रहा।