कोण्डागांव 11 मई 2023 : मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर दीपक सोनी के अध्यक्षता में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप जिले के समस्त ग्रामों में देवगुड़ी एवं मातागुडी के निर्माण कार्यों को नियत समय में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने 08 मई से 09 जून तक वनाधिकार पट्टाधारियों को ऋण पुस्तिका के वितरण, नवीन वनाधिकार पट्टों के निर्माण एवं संशोधन हेतु जिले में चलाए जा रहे एक माह के अभियान हेतु लोगों को जागरूक करने को कहा।
कलेक्टर ने जिले में जिला स्तर पर लंबित सभी भर्ती प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द प्रारंभ कर उनमें भर्ती प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की नियमित निरीक्षण हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए केंद्रों में सभी आधारभूत स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच कर उन्हें व्यवस्थित करवाने हेतु जिम्मेदारी दी गई।
इसके अतिरिक्त उन्होंने गोधन न्याय योजना, गोठान निर्माण, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, पर्यटन केंद्रों में सुविधाओं, लंबित आवेदनों के निराकरण, जनहानि प्रकरणों के निराकरण, आयुष्मान कार्डों के निर्माण सहित अन्य विभागीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।