भोपाल- एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में (संविदा) पर कार्यरत सब इंजीनियर हेमा मीणा के यहां आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की टीम ने छापेमार कार्रवाई की गई है,
लोकायुक्त की छापेमारी में हुआ खुलासा
– बिलखिरिया में बंगला, फॉर्म हाउस, लाखों के कृषि उपकरण, डेयरी मिली
– फॉर्म हाउस पर हाउस बोर्ड के लाखों के सरकारी उपकरण भी जब्त
– फार्म हाउस पर 100 से अधिक डॉग, पीट बुल, डाबर, महंगे ब्रीड के डॉग्स मौजूद
– लगभग 60 से 70 अलग-अलग ब्रीड की गायें भी मौजूद
– हाउसिंग बोर्ड के समान अपने फार्म हाउस का निर्माण
– टीवी, सीसीटीवी, सीसीटीवी मॉनिटर, अलमारी, ऑफिस टेबल, रिवॉल्विंग चेयर
– फार्म हाउस में बनाया एक विशेष कमरा, कमरा में महंगी शराब, सिगरेट जैसी चीजें मौजूद
– इंजीनियर को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. 2 ट्रक, 1 टैंकर, थार समेत 10 गाड़ियां मौजूद
– लाखों की ज्वेलरी भी मौजूद, जिसकी जांच की जा रही है.