आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला आज डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद दोनों ही टीमें काफी बदली-बदली दिख रही है। पिछले सीजन टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाले इयोन मोर्गन को केकेआर ने इस बार ना तो रिटेन किया और ना ही उन्हें नीलामी में खरीदा। केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर नया कप्तान नियुक्त किया है। अय्यर की अगुवाई में टीम तीसरे खिताब की तलाश में आज मैदान पर उतरेगी, वहीं बात चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो आईपीएल 2008 से टीम की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने इस साल से यह जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा को सौंपने का फैसला किया। धोनी ने आईपीएल 2022 का आगाज होने से दो दिन पहले ही कप्तानी छोड़ी और सीएसके ने रविंद्र जडेजा को नया कप्तान नियुक्त किया। अब यह दोनों ही टीमें नए कप्तानों के साथ आज मैदान पर उतरेंगी। आइए मैच से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम केकेआर (CSK vs KKR) आईपीएल 2022 का पहला मैच कब खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम केकेआर (CSK vs KKR) आईपीएल 2022 का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम केकेआर (CSK vs KKR) आईपीएल 2022 का पहला मैच कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम केकेआर (CSK vs KKR) आईपीएल 2022 का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम केकेआर (CSK vs KKR) आईपीएल 2022 का पहला मैच कब शुरू होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम केकेआर (CSK vs KKR) आईपीएल 2022 का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस मैच का टॉस 7 बजे होगा।