प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में वहां की प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की,निवेश और भागीदारी पर हुई चर्चा…..

नई दिल्ली 23 मई 2023:  सिडनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से आज मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री की पहली बैठक फोर्टेस्क्यू मेटल्स ग्रुप और फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्री के कार्यकारी अध्यक्ष और संस्थापक डॉक्टर एंड्यू फॉरेस्ट के साथ हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके कहा है कि पीएम मोदी और डॉक्टर एंड्यू फॉरेस्ट ने विशेष रूप से भारत के हरित हाइड्रोजन मिशन के अन्तर्गत नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में फोर्टेस्क्यू के साथ भारतीय कंपनियों की साझेदारी के अवसरों पर विचार-विमर्श किया। बैठक के बाद डॉक्ट एंड्यू फॉरेस्ट ने कहा की जीवाश्म ईंधन के उपयोग की समयसीमा निश्चित है और इसकी जगह ऐसे ईंधन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जिससे कोई हानि न हो। यही बात प्रधानमंत्री मोदी ने कहा और वे निर्विवाद रुप से विश्व के सबसे बड़े नेता हैं। श्री फॉरेस्ट ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व भर में हरित हाइड्रोजन को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक उद्योग जगत के साझेदार होंगे।

श्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियन सुपर के मुख्य कार्यकारी पॉल श्रोडर के साथ बातचीत की। इस दौरान श्री मोदी ने भारत को निवेश के लिए विश्व का प्रमुख आकर्षक क्षेत्र बताया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन सुपर को भारत की विकास गाथा में साझेदार बनने के लिए आमंत्रित किया।

श्री श्रोडर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक बहुत अच्छी रही। उन्होंने यह भी कहा कि श्री मोदी अत्यंत प्रभावशाली व्यक्ति हैं, जो व्यवसाय को अच्छी तरह से समझते हैं। यह बात बहुत ही उत्साहजनक है।

श्री मोदी की तीसरी बैठक हैंकॉक प्रोस्पेक्टिंग ग्रुप, रॉय हिल और एस किडमैन एण्ड कंपनी की कार्यकारी अध्यक्ष जियोर्जिना होप रिनहार्ट एओ के साथ हुई। इस दौरान खनन और भू-तत्व क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने उन्हें भारत में खनन और भू-तत्व के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी, निवेश और कौशल विकास में साझेदारी के लिए उन्हें निमंत्रण दिया। 

जियोर्जिना होप रिनहार्ट ने विराट आर्थिक विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत का शानदार विकास होगा और ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ बराबरी के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *