सूरजपुर– जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहाँ तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदा। जिससे बाइक पर सवार 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं घटनास्थल पर 3 लोगों की मौत हो गई और एक घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में बिलेरो वाहन भी पलट गई।
जानकारी के अनुसार जिले के हनुमानगढ़ में बीती रात बोलेरो ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक पर सवार 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में बिलेरो भी पलट गई। बताया जा रहा है कि बीती रात हनुमानगढ़ के पास रामतीर्थ निवासी बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो और बाइक टक्कर हो गई।