बस्तर। किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलने वाली पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेन अब 30 मई तक जगदलपुर नहीं आएगी। केके रेल लाइन में बोड्डावारा के नजदीक प्री-नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसलिए यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, माल गाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी। पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेन बंद रहने से बस्तर के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है।
डिविजनल कमर्शियल मैनेजर एके त्रिपाठी ने आदेश जारी कर कहा कि, मेंटेनेंस काम के चलते पहले 23 मई तक ट्रेनों को रद्द किया गया था। हालांकि, काम पूरा नहीं हो पाया। इसलिए यह तारीख आगे बढ़ाकर 30 मई कर दी गई है। उन्होंने कहा कि, विशाखापट्टनम से छूटने वाली ट्रेन संख्या 18514 विशाखापट्टनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस और विशाखापट्टनम से छूटने वाली ट्रेन संख्या 08551 विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसिंजर ट्रेन रद्द है। ये दोनों ट्रेनें जगदलपुर, दंतेवाड़ा और किरंदुल स्टेशन नहीं आएगी।