Video- सड़क में धू-धू कर जलने लगी लाखों की स्कूटी… देखिए वीडियो में..

लगभग डेढ़ लाख की स्कूटी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। मामला महाराष्ट्र के पुणे का बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 31 सेकेंड के इस वीडियो में एक ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक सड़क किनारे खड़ा दिख रहा है, जिसमें धुंआ और आग की लपटें उठ रही हैं।

बता दें कि OLA S1 स्कूटर 115kmph की टॉप स्पीड और 180KM तक की फुल चार्जिंग रेंज के साथ आता है। इसकी कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.98kWh की बैटरी दी जाती है। बैटरी के अंदर की कोशिकाओं को छोड़कर, ओला एस 1 पूरी तरह से लोकलाइज प्रोडक्ट है।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ओला ने आग लगने की घटना की पुष्टि की है। कंपनी ने कहा कि उसे पुणे में ओला एस1 प्रो में आग लगने की जानकारी मिली है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। कंपनी ने बताया कि स्कूटर के चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं। फिलहाल आग लगने के सही कारण का तो पता नहीं लग सका, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐसा लिथियम-आयन बैटरी के क्षतिग्रस्त होने या शॉर्ट-सर्किट होने पर हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *