आज से मोदी का जनसंपर्क अभियान, देशभर में 51 बड़ी रैलियों से करेंगे संबोधित

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी जमीन मजबूत करने के लिए भाजपा बड़े जनसंपर्क अभियान के साथ मैदान में उतरने जा रही है। मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर अगले चुनाव के लिए जनविश्वास जुटाने के लिए देशव्यापी अभियान महीने भर चलेगा, जिसका औपचारिक शुभारंभ बुधवार को पीएम मोदी राजस्थान के अजमेर में रैली को संबोधित करते हुए करेंगे। इस अभियान के तहत पार्टी जनता के बीच सरकार का नौ वर्ष का रिपोर्ट कार्ड भी रखेगी। इस अभियान में कुल 51 बड़ी रैलियां देशभर में होंगी, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी सहित रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। इनके अलावा लोकसभा क्षेत्र स्तर पर 500 जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जिन्हें अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और मंत्री संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *