राजधानी में में खाद्य विभाग ने मंदिर हसौद इलाके में एक गुटखा फैक्ट्री पर देर रात छापा मार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में करीब 2 करोड़ रूपए का माल जब्त किया है। खाद्य एवं औषधीय प्रशासन के एसीएस आरके शुक्ला के नेतृत्व में 8 फूड सेफ्टी ऑफिसर की टीम ने मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में देर रात छापा मारा। अधिकारियों को यहां से 350 बोरियों में सितार गुटखा, 23 गुटखा बनाने वाली मशीन, 700 पैकेजिंग के सामान और 120 बोरे में खुला गुटखा मिला है। जांच टीम ने यहां इस्तेमाल की जा रही गाड़ियों को भी जप्त कर लिया है। रात करीब 3-4 बजे तक यहां कार्रवाई जारी रही।
खाद्य एवं औषधीय प्रशासन के एसीएस आरके शुक्ला के नेतृत्व में 8 फूड सेफ्टी ऑफिसर की टीम ने मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में देर रात छापा मारा। अधिकारियों को यहां से 350 बोरियों में सितार गुटखा, 23 गुटखा बनाने वाली मशीन, 700 पैकेजिंग के सामान और 120 बोरे में खुला गुटखा मिला है। जांच टीम ने यहां इस्तेमाल की जा रही गाड़ियों को भी जप्त कर लिया है। रात करीब 3-4 बजे तक यहां कार्रवाई जारी रही।