कवर्धा में एक माने अपने ही बच्चे को फांसी पर लटका कर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक बच्चे को लेकर महिला महुआ बीनने के लिए जंगल में गई थी। जब काफी देर तक मां-बेटे नहीं लौटे तो लोग तलाश करने पहुंचे। वहां दोनों के शव पेड़ से लटके हुए थे। घटना शनिवार की है। वनांचल क्षेत्र होने के कारण पुलिस देर से जानकारी मिली। वहीं रविवार को मां व बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
तरेगांव क्षेत्र के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लरबक्की के आश्रित गांव बदनापानी निवासी समारिन बैगा (30) पत्नी मुखीराम बैगा अपने एक साल के बेटे नरेश को लेकर महुआ बीनने के लिए जंगल गई थी। इसी दौरान समारिन बेटे के साथ पानी पीने के लिए नाले की ओर चली गई, लेकिन फिर लौटी नहीं। जब काफी देर वापस नहीं आई तो ग्रामीण उसे देखने के लिए पहुंचे। वहां नाले के पास पेड़ से मां-बेटे के शव लटके थे।