बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में 32 साल के इंतजार के बाद सोमवार को कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी दोषी करार देने के बाद उम्रकैद की सजा का ऐलान कर दिया।
सोमवार 12 बजे के करीब पहले तो कोर्ट ने माफिया अंसारी को दोषी कर दिया और फिर दोपहर 2 बजे जज अवनीश ने दोषी अंसारी को उम्रैकद की सजा सुनाई गई है। अंसारी पर एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये कोर्ट से जुड़ा।
गौरतलब है कि 32 साल से यह मामला कोर्ट में पेंडिग था। बताते हैं कि 3 अगस्त 1991 को अजय राय के भाई अवधेश राय अपने घर के बाहर खड़े थे। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था।घटना में उनके भाई अजय राय मुख्य गवाह थे।