कांकेर जिले में संचालित प्रतिज्ञा विकास संस्थान, दत्तक केंद्र में मासूम बच्चों के साथ मारपीट करने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें एक महिला बच्चों की पिटाई कर रही थी। मारपीट करने वाली प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष सचिव पोषण चंद्राकर ने तत्कालीन प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है।
इससे पहले कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने इस मामले में प्रतिज्ञा विकास संस्थान, दत्तक केंद्र को निलंबित कर दिया है।
साथ ही महिला प्रोग्राम मैनेजर के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की बात कही थी। दत्तक ग्रहण अभिकरण की प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ धारा 323, 75 किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम और एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।