कुछ कॉमेडियन्स ऐसे भी हैं, जिन्हें देखकर ही हंसी छूठ जाती है। लेकिन क्या आप इनकी नेटवर्थ जानते हैं?
ब्रह्मानंदम – साउथ इंडियन सिनेमा को पसंद करने वाले और देखने वाले ब्रह्मानंदम को बखूबी जानते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि साउथ सिनेमा में कॉमेडी का दूसरा नाम ब्रह्मानंदम हैं। उनके हटकर अंदाज ही दर्शकों का दिल जीत लेता है। ब्रह्मानंदम, करीब करीब वहां की हर अहम फिल्म में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते दिखते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी ब्रह्मानंदम के कई कॉमेडी वीडियो क्लिप्स वायरल हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रह्मानंदम एक फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। वहीं उनकी नेटवर्थ 350 करोड़ रुपये है।
कपिल शर्मा – छोटे पर्दे पर कॉमेडी रिएलिटी शो से शुरुआत करने वाले कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। कपिल शर्मा का अपना शो चलता है, जिस पर अक्सर बड़े सेलेब्स शिरकत करते रहते हैं। वहीं कपिल देश-विदेश में शोज भी करते हैं। शोज केसाथ ही कपिल कुछ फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं, हालांकि उन्हें टीवी वाली सक्सेस नहीं मिली। बताया जाता है कि कपिल शर्मा की नेट वर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है।
जॉनी लीवर- जॉनी लीवर को कॉमेडी किंग कहा जाता है और आज से नहीं बल्कि कई सालों से वो दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। कॉमेडी में जॉनी को महारथ हासिल है और वो दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देते हैं। जॉनी लीवर ने कई स्टेज शोज भी किए हैं और इसके अलावा ढेर सारी फिल्मों में कॉमेडी का लाफ्टर डोज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनी लीवर की नेट वर्थ 225 करोड़ रुपये है।
परेश रावल- परेश रावल की एक्टिंग का तोड़ नहीं है। एक ओर जहां उन्होंने कॉमेडी में माइल स्टोन रचे तो दूसरी ओर बतौर विलेन बनकर भी उन्होंने दर्शकों को खूब डराया। परेश रावल आज भी अपनी दमदार एक्टिंग से हर किरदार में जान डाल देते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि सिनेमा के सबसे जोरदार एक्टर्स में एक नाम परेश रावल का भी है। कहा जाता है कि परेश रावल, 93 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
राजपाल यादव- छोटे कद के राजपाल यादव ने अपनी कॉमेडी से बड़ा दर्जा पा लिया है। राजपाल यादव ने बैक टू बैक हिट फिल्में दी हैं और दर्शकों कों हंसा हंसा कर रुलाया है। राजपाल यादव की कॉमेडी उनकी पूरी बॉडी से दिखती है, जो दर्शकों को सबसे पसंद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजपाल यादव की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये है।