नोएडा फिल्म सिटी स्थित एक स्टूडियो में रविवार दोपहर डेढ़ बजे फैशन शो से ठीक पहले लाइटिंग ट्रस (लोहे के जालनुमा खंभे) गिरने से एक मॉडल की मौत हो गई। एक अन्य युवक भी घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है। मॉडल के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि आयोजकों ने फिल्म सिटी में बिना सुरक्षा इंतजाम के फैशन शो का आयोजन कराया था। लाइटिंग ट्रस को ढीले और बेतरतीब तरीके से बांधने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के समय प्रतिभागी रिहर्सल कर रहे थे।
हादसे में स्टूडियो के मैनेजर, शो के आयोजक और लाइटिंग ट्रस लगाने वाले ठेकेदार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे के बाद आयोजन बंद करा दिया गया। बताया गया है कि जिस समय हादसा हुआ, स्टूडियो परिसर में 130 से अधिक लोग मौजूद थे।एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निवासी 24 वर्षीय मॉडल वंशिका चोपड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वंशिका के पीछे खड़ा आगरा का 35 वर्षीय बॉबी राज भी घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक, फैशन शो के नाम पर आयोजक, स्टूडियो मैनेजर और लाइटिंग ट्रस लगाने वाले ठेकेदार ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से न कर सैकड़ों लोगों की जिंदगी को मुश्किल में डाला। हादसे के समय दर्शक दीर्घा में भी लोग मौजूद थे। अगर शो शुरू होने के बाद यह हादसा होता मंजर इतना भयावह होता, जिसकी कल्पना कर पाना मुश्किल है।