यशस्वी जायसवाल ने इंडियन प्रीमियर लीग में हर एक गेंदबाज की जमकर पिटाई की. उन्होंने जिस तरह से बेखौफ होकर चौके छक्के जमाए उसने सबको अपना दीवाना बना दिया.
जैसी आक्रामकता यशस्वी के अंदर है वो भारत के दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाता है. यशस्वी जायसवाल पहली गेंद से छक्के लगाते हैं और इसी बिंदास बल्लेबाजी की वजह से उनको भविष्य का सितारा माना जा रहा है.-AP
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सुपर स्टार ओपनर को जल्दी ही भारत की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है. भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए चयनकर्ता युवाओं को मौका दे सकते हैं. यशस्वी जायसवाल का नाम लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है.-AP
वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना वाली टीम में यशस्वी जायसवाल का नाम होना तय माना जा रहा है. बताया जा रहा है सितंबर में होने वाले एशिया कप से पहले उनको भारत की तरफ से डेब्यू का मौका मिल सकता है. चयनकर्ता दौरे पर होने वाले टी20 मुकाबलों की टीम में यशस्वी को जगह दे सकते हैं. -AP
यशस्वी जायसवाल ने पिछले महीने खत्म हुए आईपीएल 14 मैच खेलते हुए 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इन 14 लीग मुकाबलों में इस बैटर ने कुल 625 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से निकली शतकीय पारी भी शामिल थी. 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले यशस्वी के खाते में दर्ज हुए. -AP
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 10 मुकाबले खेलने है. 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम आखिरी टी20 मुकाबला 13 अगस्त खेलेगी. 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी जबकि 4 अगस्त से 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा. -AP