₹1000 तक जाएगा टाटा का यह शेयर

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (tata consumer products) के शेयर में बुधवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 5.50 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 864.80 रुपये पर पहुंच गई।
वहीं, कारोबार के अंत में शेयर 5.25 प्रतिशत बढ़कर 862.45 रुपये पर ठहरा। बता दें कि पिछले तीन महीनों से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर सुस्त पड़ा है। 16 मार्च, 2023 को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹685 को छुआ। तीन महीने में यह शेयर 26 फीसदी चढ़कर 52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

क्या है तेजी की वजह
शेयर में इस तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे हैं। 25 अप्रैल को कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया था कि उसका नेट प्रॉफिट 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹289.6 करोड़ पर पहुंच गया है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में प्रॉफिट ₹239 करोड़ रहा था। मार्च तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व 14 प्रतिशत बढ़कर 3,619 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,175 करोड़ रुपये था।

ब्रोकरेज है बुलिश
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने एफएमसीजी सेक्टर में अपनी उपस्थिति में सुधार करने के लिए कई पहल की हैं। कंपनी ने कई अधिग्रहण किए हैं तो कुछ सेग्मेंट में विस्तार भी किया है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि टाटा कंज्यूमर आगे भी इस सिलसिले को जारी रखेगा। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी के शेयर में भी तेजी आएगी।

₹1000 तक जाएगा भाव
इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर के लिए ₹910 का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी ₹900 के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग का भी अनुमान है कि शेयर ₹900 के भाव तक जा सकता है।
इनक्रेड इक्विटीज के वीपी गौरव बिस्सा के मुताबिक शेयर साप्ताहिक चार्ट पर दो साल के वेज पैटर्न से ब्रेकआउट के शुरुआती संकेत दिखा रहा है। यह आने वाले हफ्तों में ₹1000 के स्तर की ओर बढ़ सकता है लगभग सभी ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर लंबी अवधि में मुनाफा दे सकता है। हालांकि, कुछ तकनीकी विश्लेषक इस शेयर में हालिया तेजी को देखते हुए छोटी अवधि के लिए सतर्क नजर आ रहे हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *