SDOP सुभाष दास ने ग्रामीणों को समझाया…. नशे के खिलाफ आयोजित किया गया नशा मुक्त पखवाड़ा कार्यक्रम

बलौदाबाजार- समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की तरफ से नशा मुक्त पखवाड़ा अभियान शुरू किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के निर्देशन में अभियान के तहत प्रथम चरण में थाना कसडोल थाना से प्रारंभ किया गया, जो 09 दिनों तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा मुक्त पखवाड़ा आयोजित कर जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में समाप्त होगा।

 

इसी क्रम में आज दिनांक 17.06.2023 को नोडल अधिकारी एसडीओपी सुभाष दास ने सोनाखान में आमजनों को आमंत्रित कर नशा के खिलाफ हो रहें दुष्प्रभाव को बताया और कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने प्रेरित किया। साथ ही समाज मे नशा जैसे कार्यों को बंद करने का आव्हान किया। एसडीओपी श्री दास ने आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है।

नशा शरीर और मस्तिष्क पर बहुत ही गलत प्रभाव डालता है। नशे का आदी होना आसान है, लेकिन इस लत से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है। नशे की लत के कारण होने वाले स्वास्थ्य के नुकसान की भरपाई करना बेहद कठिन है। नशे के कारण व्यक्ति का सामाजिक व पारिवारिक जीवन तबाह हो जाता है। समाज में कई लोग ऐसे होते हैं जो नशे की लत पाल कर पूरी तरह नशे के आदी हो जाते हैं, उनके लिए वापस लौटना और जिंदगी की नयी शुरुआत करना मुश्किल होता है, क्योंकि नशे के कारण उनमें इतना मनोबल भी नहीं होता कि नशा छोड़ने के लिए संकल्प ले सकें। इस अभिशाप को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। नशा व्यक्ति के शरीर के लिए तो हानिकारक है ही, साथ में यह अपराध करने का मुख्य कारण भी बनता है। जो व्यक्ति नशा करने लग जाता है तो वह नशा पूर्ति के लिए पैसे न होने पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लग जाता है। नशा वो बीमारी है, जो न केवल एक परिवार बल्कि समाज और देश के भविष्य को खतरे में डालने का काम करता है।

नशा मुक्त अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम में सरपंच फलित साहू, सरपंच प्रतिनिधि रूपेश साहू, महिला समूह महकम,महिला समूह सोनाखान ,महिला समूह वीरनारायणपुर , प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुशंता लकड़ा, थाना प्रभारी निरीक्षक के.सी दास, चौकी प्रभारी सोनाखान सउनि राजेंद्र पाटिल, चौकी प्रभारी गिरौधपुरी सउनि नवीन शुक्ला सहित ग्राम सोनाखान के अन्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *