घमोरिया से हो रहे हैं परेशान तो ये घरेलू तरिके आएंगे आपके काम

र्मियों की तपती और चिलचिलाती धूप जून महीने की शुरूआत से ही अपने चरम पर है। इस मौसम में कुछ देर विभाग निकला जाए यह गर्मी में बिना पंखे के बैठ जाए तो जरुर से ज्यादा पसीना आने लगता है।

इससे बैक्टीरियल इनफेक्शन की संभावना भी बढ़ जाती है और शरीर पर घमोरिया निकलने लगती है।घमोरिया छोटी सफेद और लाल दाने होते हैं जिनमें खुजली और जलन होती है। चाहे बच्चे हो या बड़े किसी को भी घमोरिया का शिकार होना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप भी घमोरिया से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह कुछ ऐसे घरेलू उपाय दिए जा रहे हैं जो घमोरिया को दूर करने में आपकी मदद करेंगे।

मुल्तानी मिट्टी

घमोरिया को दूर करने का एक बेहद पुराना और जांचा परखा नुश्खा है। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल मुल्तानी मिट्टी ठंडी होती है और गर्मी को रोकने का काम करती है। इसके इस्तेमाल से कम घमोरिया से निजात मिल सकती है। इसे लगाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे स्किन पर 15 मिनट लगाने के लगाए रखने के बाद राहत मिलेगी।

एलोवेरा

घमोरिया पर एलोवेरा भी अच्छा असर दिखाता है। इसमें हीलिंग और सूदिंग स्किन के लिए अच्छी साबित होते हैं। एलोवेरा की पत्ती से एलोवेरा का ताजा गूदा निकाले से घमोरिया पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो ले राहत महसूस होगी।

खीरा

खीरे को नेचुरल कूलेंट्स में गिना जाता है कच्चा खीरा घमोरिया पर लगाया जाए तो शरीर को राहत देता है और घमोरिया से होने वाली दिक्कत को भी दूर करने में असरदार है कि को काटकर घमोरिया पर लगा सकते हैं। शरीर को इससे हाइड्रेशन भी मिलती है।

ठंडी सिकाई

शरीर को ठंडी दिखाई देने पर कम हो गया ठंडी सिंकाई के लिए घमौरियों पर बर्फ मली जा सकती है। बर्फ से घमौरियों को ठंडक मिलती है और घमौरियां कम होने में मदद मिलेगी। घमौरियां होने पर एकदम ठंडे-ठंडे पानी से नहाना भी अच्छा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *