महिंद्रा कम्पनी की 3 नई कारे जल्द होगी लांच

महिंद्रा की स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 700 को ग्राहक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी महिंद्रा लवर हैं और महिंद्रा की कोई बेहतरीन कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं,

1. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

XUV300 का फेसलिफ्टेड वर्जन 2024 की शुरुआत में नए डिजाइन वाले फ्रंट फेशिया के साथ आएगी। इसके पीछे की डिजाइन XUV700 से इंस्पायर्ड होगी। इसमें 1.2L पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जबकि AMT ट्रांसमिशन को टॉर्क कन्वर्टर यूनिट से बदला जा सकता है।

2. 5-डोर महिंद्रा थार

5-डोर मारुति जिम्नी को टक्कर देने वाली 5-डोर महिंद्रा थार बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। यह मौजूदा थ्री-डोर मॉडल की तुलना में बड़ी होगी। इसका एक्सटीरियर रेगुलर मॉडल के समान होगा, जिसमें लंबे पिलर, अपराइट बॉडी पैनल, मस्कुलर व्हील आर्च और फ्लैट रूफलाइन होगी। इसमें 2.2L टर्बो mHawk डीजल और 2.0L mStallion पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। यह स्कॉर्पियो-N के समान लैडर फ्रेम प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और छह-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी।

3. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

महिंद्रा (Mahindra) सड़कों पर कई महीनों से Bolero Neo Plus की टेस्टिंग कर रही है। यह मूल रूप से TUV300 प्लस का रीब्रांडेड वैरिेएंट है। इसमें मौजूदा बोलेरो नियो के समान फ्रंट एंड डिज़ाइन है। यह सात और 9-सीटर समेत कई सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में पेश किए जाने की संभावना है। शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रहने की उम्मीद है। इसे इसी साल पेश किया जा सकता है। यह 2.2L डीजल इंजन से पावर प्राप्त कर सकती है, जो लगभग 130 PS की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *