केन्या में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. यह भयानक हादसा पश्चिमी केन्या में शाम के वक्त हुआ. पुलिस ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है.यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर अन्य वाहनों और पैदल चल रहे यात्रियों को रौंदता चला गया.
हादसे की जानकारी के तुरंत बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने बताया कि अभी तक हमने 48 शव बरामद किए है. ट्रक के अंदर एक-दो लोगों की फंसे होने की आशंका है. इस घटना के फुटेज और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गए हैं. इसमें डैमेज मिनीबसों और पलटे हुए ट्रकों के साथ-साथ अन्य गाड़ियों के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं.
बचावकर्मी गाड़ियों के अंदर फंसे होने की आशंका वाले लोगों की तलाश कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि यह हादसा केरिचो और नाकुरू टाउन हाईवे पर हुआ. इस घटना में 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हालांकि कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.