टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए अच्छी खबर यह है कि टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ 19 साल बाद आने जा रहा है। हम बात करे रहे हैं टाटा टेक्नोलॉजीज की। कंपनी के आईपीओ को सेबी की तरफ से मंजूरी मिल गई है। बता दें, इस आईपीओ का नेचर ऑफ फॉर सेल का है। इस आईपीओ के जरिए टाटा मोटर्स 20 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने जा रही है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यात्री वाहन उद्योग में मांग तेजी से बढ़ी है। यह मांग मुख्य रूप से नए वाहनों, खासकर एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहन खंड में रही। उन्होंने कहा, “टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आठ प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 1,40,450 वाहनों की बिक्री की।”