बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर-2’ के लिए वॉयस ओवर किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फॉलोअर्स को बताया कि फिल्म के लिए नाना पाटेकर ने अपनी आवाज दी है।
लेकिन यह आवाज कब, कहां और कैसे इस्तेमाल की जाएगी? चलिए जानते हैं।
गदर-2 में होगी नाना पाटेकर की आवाज
तरण आदर्श ने लिखा, “नाना पाटेकर ने गदर-2 के लिए वॉयस ओवर किया है। नाना पाटेकर की आवाज से ही फिल्म गदर-2 की शुरुआत होगी। यह याद दिलाता है कि 2001 में ‘गदर’ के पहले पार्ट के लिए ओम पुरी ने शुरुआती कुछ सीन्स का वॉयस ओवर किया था। बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘उड़ जा काले कावां’ रिलीज किया था। गाना पुराना ही है लेकिन इसे बिलकुल नया फ्लेवर देने की कोशिश की गई है।
नया गाना जीत रहा है लोगों का दिल
बता दें कि ऑरिजनल गाना उदित नारायण और अल्का यागनिक ने गाया था। नए गाने को रीक्रिएट और रीअरेंज मिथून ने किया है। ऑरिजनल सॉन्ग की बात करें तो उसे उत्तम सिंह ने कंपोज किया था और इसके बोल आनंद बक्शी ने लिखे थे। यह सॉन्ग इतना पॉपुलर हुआ था कि आज भी यह तमाम लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बनाए हुए है। अब गाने का यह नया वर्जन भी लोगों का दिल जीत रहा है।