घर में बनाए ये आसान स्क्रब, त्वचा के लिए उपयोगी

त्वचा की रंगत कैसी भी हो अगर यह क्लीन और क्लीयर है तभी आपका आकर्षण बढ़ाती है। स्किन ग्लो करे और दाग-धब्बे न हों इसके लिए इसकी देखभाल भी जरूरी है। हालांकि जरूरी नहीं कि आप इस पर महंगे प्रोडक्ट्स लगाएं या पार्लर में समय बर्बाद करें। आपके किचन में मौजूद चीजे हैं ही आपकी सुंदरता बढ़ा सकती हैं। आयुर्वेद में हल्दी को त्वचा की रंगत निखारने वाला माना जाता है। यहां बेसन, हल्दी और दूध का खास उबटन है जिससे आपके चेहरे की डेड स्किन निकलती है साथ ही दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। यहां सीखें कैसे बनता है यह इंस्टंट ग्लो देने वाला उबटन।

बेसन, कच्चा दूध (कच्चा नहीं है तो पका भी ले सकते हैं), नींबू, हल्दी, 2 बूंद नारियल का तेल (आप ऑलिव ऑइल या घी भी ले सकते हैं), चावल का आटा (आधा चम्मच)

बेसन में एक चुटकी हल्दी डालें। चावल का आटा डालें। अब धोड़ा सा दूध डालकर इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसमें दो बूंद नारियल तेल या जरा सा घी मिला लें। अब इस पेस्ट को रख दें। 5 मिनट बाद इसमें थोड़ा सा नींबू मिलाकर इसको चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 20 मिनट बाद इसे स्क्रब की तरह चेहरे पर गोलाई से मलें। सारा पेस्ट छूट जाए तो पानी से चेहरा धो लें। चेहरा हल्का गीला हो तो मॉइश्चराइजर लगा लें। आपको चेहरे क्लीन, क्लीयर और ग्लो करता नजर आएगा।

अगर आपके पास केसर है तो दूध में केसर के कुछ लच्छे भिगाकर 1 घंटे तक रखें। इस केसर वाले दूध से बेसन घोलें। आप हफ्ते में दो बार इस स्क्रब को चेहरे पर लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *