बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय को उनके अपने ही साथियों ने 1.5 करोड़ का चूना लगा दिया है. एक्टर के सीए देवेन बाफना ने इंडियन पेनल कोड के सेक्शन 34, 409, 419 और 420 के तहत चीटिंग का मामला दर्ज किया गया है. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस अंधेरी ईस्ट के पुलिस स्टेशन में इस केस की जांच चल रही है. अब ये देखने वाली बात होगी कि आरोपियों के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाता है.
क्या है मामला?
मामले की बात करें तो इस पर विवेक के सीए ने बात की और बताया कि साल 2017 में विवेक ओबेरॉय ने अपनी पत्नी प्रियंका अल्वा के साथ मिलकर एक कंपनी की शुरुआत की थी. लेकिन कंपनी कुछ खास नहीं कर सकी. इसके बाद ही कंपनी ने ये डिसाइड किया कि वे इसमें कुछ नए पार्टनर्स को भी शामिल करेंगे. इसमें प्रोड्यूसर को भी शामिल किया गया. साथ मिलकर इस कंपनी को डिजॉल्व करने और इसे एक इवेंट बिजनेस कंपनी में बदलने पर हामी भरी गई. विवेक ने इस प्रोजेक्ट में 1.55 करोड़ रुपये लगाए लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो पार्टनर द्वारा इस रकम का इस्तेमाल पर्सनल यूज के लिए किया गया.