सट्टेबाजों का भंडाफोड़ : राजधानी रायपुर में दर्जन से अधिक IPL सटोरी गिरफ्तार,

रायपुर- आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाजों का कारोबार भी तेज हो जाता है. IPL के होते ही सटोरियों पर पुलिस रेड मारकर मामले का भंडाफोड़ करती है. वहीं आज राजधानी रायपुर में पुलिस ने IPL सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां रायपुर के अलग-अलग स्थानों से 1 दर्जन से अधिक बड़े खाईवाल गिरफ्तार किये गए हैं. वहीं सट्टेबाजों के पास से नगदी और बड़ी संख्या में अन्य सामग्री जब्त किये गए हैं।

जानकरी के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंट मैच में सट्टा खिलाते एक दर्जन से अधिक नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया है. रायपुर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर सटोरियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई से राजधानी के बड़े खाईवालों में हड़कंप मचा गया है.

मुखबीर की सूचना पर एंटी क्राईम एवं सायबर यूनिट, थाना तेलीबांधा एवं थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई। थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्कायी गार्डन स्थित एक मकान में तथा थाना आजाद चौक चौक क्षेत्रांतर्गत रामसागर पारा स्थित एक मकान में लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे। जिसमें सभी सटोरी पकड़े गए. इसमें से गिरधर खटवानी एवं राहुल खण्डेलवाल क्रिकेट सट्टा के बड़े खाईवाल है।

पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 69 नग मोबाईल फोन, 07 नग लैपटॉप, 05 नग एल ई डी टी.व्ही., 04 नग की-बोर्ड, 01 नग प्रिंटर, 02 नग केलक्यूलेटर, 02 नग लाईन लेने वाला मशीन, नगदी 47,100/- रूपये एवं करोड़ों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जब्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *