उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इस मंदिर के ट्रस्ट यानि श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट ने अब विदेशों से चंदा लेने की अनुमति मांगी है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने बताया कि कि न्यास ने विदेशी चंदा (नियमन) अधनियम के तहत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोगों की ओर से एकत्र चंदा स्वीकार करने की इजाजत के लिए आवेदन किया है.
कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने मीडिया को बताया कि ट्रस्ट को देशभर में लोगों और अलग-अलग संगठनों से दान के रूप में अब तक 3200 करोड़ से ज्यादा रुपए मिल चुके हैं. गोविंद देव गिरि का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए विदेशों में रह रहे भारतीयों ने भी दान इकट्ठा किया है. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट इन दान को इकट्ठा करना शुरू करेगा, इसके लिए हमने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (FCRA) की अनुमति के लिए आवेदन दे दिया है. हमें जल्द ही अनुमित मिल जाएगी.