नाना पाटेकर की बात करें तो वे अपने देसी अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर जाते हैं. उनके कई सारे वीडियोज सामने आ चुके हैं जिसमें वे खेती करते नजर आए हैं. एक आम इंसान की तरह अपने हीरो को देख फैंस भी हैरान रह जाते हैं और सभी नाना के डाउन टू अर्थ नेचर के कायल हैं. नाना के पास पैसों की कमी नहीं है बस वे किसी भी चीज का शोऑफ करना पसंद नहीं करते हैं. एक्टर का मुंबई में एक लेविश घर है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है.
इसके अलावा नाना पाटेकर के पास कई सारी महंगी कार भी हैं. इसमें महिंद्रा जीप CJ4, ऑडी Q7 और महिंद्रा की स्कॉर्पियो है. इन सबके बाद भी नाना बहुत साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं और उन्हें देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि वे कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं. नाना पाटेकर की नेटवर्थ की बात करें तो वे 55 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. (बता दें कि ये आंकड़े सीए नॉलेज से लिए गए हैं.)
नाना पाटेकर की फीस की बात करें तो वे एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा वे एक ऐड करने का एक करोड़ लेते हैं. यही नहीं वे फिल्मों में प्रॉफिट में भी हिस्सा लेते हैं. उनकी महीने की इनकम 50 लाख है और वे सालभर में 6 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो नाना पाटेकर पिछली बार कॉमेडी-ड्रामा फिल्म तड़का में नजर आए थे. अब वे विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर में नजर आएंगे जो साल 2023 के सितंबर महीने में रिलीज किए जाने की संभावना है.