कसडोल- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है। अब प्रदेश के सभी जगहों से चुनावी शोर सुनाई दे रही है। चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। कसडोल विधानसभा में इस बार कांग्रेस से नए चेहरे की चर्चा जोरों पर है। इन चर्चाओं के बीच कांग्रेस से कटगी के पूर्व सरपंच एवं राष्ट्रीय सचिव कोस्टा समाज विमल देवांगन समर्थकों के साथ दावेदारी आवेदन कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा को दिया। विमल देवांगन शिक्षा विभाग की सरकारी नौकरी से रिजाइन देकर कटगी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में कूदा जिसमे सरपंच पद विजयी हुए, वही वर्तमान में पत्नी सुनीता विमल देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत कटगी है. लंबे बरसे से कांग्रेस पार्टी में जुड़े होने के कारण कसडोल विधानसभा के प्रबल दावेदार माने जा रहे है।