बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय से लगे 3 किमी के दूरी पर स्थित बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत दशरमा में गोधन न्याय योजना अन्तर्गत गोठान परिसर में गोबर ख़रीदी का शुभारंभ किया गया। गोबर खरीदी के दौरान गोठान समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों में हर्ष एवं उत्साह का माहौल देखा गया। गौठान समिति द्वारा पहले ही दिन गांव के द्रौपति साहू से 24 किलो, 18 दिनू साहू से 18 किलो तथा अंगद यदु से 34 किलो इस प्रकार कुल 76 किलो गोबर की खरीदी की गई। उक्त अवसर पर गौठान समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलकंठ साहू ने कहा कि हमन सपना म नई सोचे रहेन हमर गांव म गोबर खरीदी होही कइके। इस दौरान सदस्यों को गोधन न्याय योजना के संबंध में आवश्यक तथा महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान किए और गौ माता के गोबर के महत्व से ग्राम वासियों को अवगत कराएं। उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोठान समिति नीलकंठ साहू, उपसरपंच हरदयाल साहू, सरपंच प्रतिनिधि अंगद यदु, पंचायत सचिव श्रीमती संगीता मिश्रा, जनपद प्रतिनिधि दीपक घृतलहरे, पूर्व जनपद अशोक घृतलहरे, पूर्व सोसायटी उपाध्यक्ष नेतराम साहू, कुशल मनहरे, उजेन्द्र घृतलहरे,, पंच हीरू पैकरा, पुरुषोत्तम सोनवानी, जगमोहन, मोहन पैकरा ,धीरज पैकरा, गेशु ध्रुव, रामदयाल साहू सहित यमुना स्वयं सहायता समूह की सदस्य गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।