बिलासपुर ।। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के द्वारा शोध छात्रा रेनू सिंह को राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि मिली है। इन्होंने अपना शोध कार्य डॉक्टर संगीता घई प्राचार्य श्रीमती पीजी डागा कन्या महाविद्यालय रायपुर के शोध निर्देशन में तथा डॉक्टर अजय चंद्राकर सह निर्देशक के निर्देश में पूर्ण किया उनके शोध का विषय “छत्तीसगढ़ की राजनीति में अल्पसंख्यक समुदाय का मतदान व्यवहार ईसाई और मुस्लिम समुदाय के विशेष संदर्भ में सन 2005 से वर्तमान की स्थिति में ” था इन्होंने अपने सफलता का श्रेय पति मनीष शरण और अपने माता-पिता एवं परिजनों को दिया है।
साल 2023 के चुनाव में शोध के निष्कर्ष पर काम किया जा सकता है और चुनावी साल में यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। अल्पसंख्यकों को लेकर किए गए शोध में मतदान व्यवहार के प्रति जिम्मेदार कारकों को पता लगाने और उसे बेहतर बनाने के उद्देश्य से शोध कार्य को पूरा किया गया है। छात्र रेनू सिंह स्वयं भी अल्पसंख्यक वर्ग से आती है लिहाजा उन्होंने इस शोध कार्य को बेहद गंभीरता के साथ पूरा किया है रेनू सिंह दुर्गा महाविद्यालय से एमफिल की डिग्री लेने के बाद महाविद्यालय में गोल्ड मेडलिस्ट रही, तत्पश्चात उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में ही बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण की, इसी दौरान उन्होंने पीएचडी एंट्रेंस की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की। और फिर अपने शोध कार्य को पूरा किया।