हॉकी के मैदान से खुशखबरी आई, जिसने पूरे देश को जश्न मनाने का मौका दे दिया. भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीत लिया है. टूर्नामेंट ओमान में खेला गया, जहां भारत ने पेनल्टी शूटआउट में पहला मैंस हॉकी 5 S एशिया कप 2023 का खिताब जीता. भारत और पाकिस्तान के बीच पूरे मुकाबले में जबरदस्त टक्कर चली. हाफ टाइम तक पाकिस्तान की टीम 3-2 से आगे थी, मगर इसके बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और स्कोर फुल टाइम तक स्कोर 4-4 से बराबर किया. शूटआउट में भारत के मनिन्दर सिंह और गुरजोत सिंह ने गोल दागे, जबकि गोलकीपर सूरज काकेरा ने पाकिस्तान की दोनों कोशिशों को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से अरशद लियाकत और मुर्तजा ने कोशिश की थी. हॉकी इंडिया ने विनिंग टीम के हर प्लेयर के लिए 2 लाख रुपये और हर एक सपोर्ट स्टाफ के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की.