क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है ? जानिए कितना फायदा है आपकी टूथपेस्ट में नमक का होना

दरअसल, टूथपेस्ट बनाने के लिए कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. ये केमिकल ही हमारे दांतों की रक्षा करते हैं और उन्हें साफ रखते हैं. जैसे इसमें मिला Abrasives, Fluorides, Detergents and Humectants हमारे दांतों से प्लाक और मलबे को हटाने में मदद करते हैं, जबकि ‘फ़्लोराइड’ दांतों पर इनेमल को मज़बूत करके कैविटी को रोकने में मदद करता है. वहीं इसमें मौजूद डिटर्जेंट टूथपेस्ट में झाग लाने का काम करता है.

जबकि इसमें मौजूद ‘ह्यूमेक्टेंट्स’ टूथपेस्ट को सूखने नहीं देता. इन सब के अलावा नमक भी टूथपेस्ट में मिला होता है और हमारे दांतों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. नमक का सबसे बड़ा काम होता है, मुंह में लार को बढ़ाना. ऐसा होने से मुंह के कीटाणु खत्म हो जाते हैं. इसके अलावा नमक दांतों में मौजूद प्राकृतिक एनामेल को कैल्सियम और फ्लोराइड के प्रति ज़्यादा सेंसटिव बनाता है और नमक में मसूड़ों की सूजन और जलन को कम करने की शक्ति होती है. यानी कुल मिलाकर कहें तो नमक हमारे टूथपेस्ट का अहम अंग है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *