रायपुर- राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर परिवर्तन का शंखनाद करने के लिए भाजपा दो परिवर्तन यात्राएं निकालेगी। पहली यात्रा दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को और दूसरी 16 सितंबर को जशपुरनगर से शुरू होगी।दंतेवाड़ा से यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि 16 सितंबर को जशपुरनगर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। 2989 किलोमीटर की इस यात्रा में समय-समय पर प्रदेश के वरिष्ठ और राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे। पहली परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव खुद करेंगे जबकि दूसरी यात्रा का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। साव ने कहा कि 87 विधानसभा क्षेत्रों की 2989 किमी की ये परिवर्तन यात्राएं भ्रष्टाचार के आकाओं को उखाड़ फेंकने के लिए जनता की हुंकार होगी। परिवर्तन यात्रा प्रदेश की भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी, अन्याय- अत्याचार करने वाली भूपेश सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकेगी।